जौनपुर।
कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर जौनपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। जांच में नाम सामने आने के बाद फरार चल रहे तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस कदम के बाद अब आरोपियों की जिले से बाहर आवाजाही पर भी नजर रखी जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक इस प्रकरण में 12 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जांच आगे बढ़ने के साथ यह साफ होता जा रहा है कि मामला सिर्फ अवैध बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी कड़ियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग और अवैध सप्लाई को बेहद गंभीरता से लिया गया है। निष्पक्ष और गहन जांच के लिए स्थानीय स्तर पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी है।
जांच में यह भी सामने आया है कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के बड़ी मात्रा में कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी, जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जा रहा था। इससे खासकर युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। इसी को देखते हुए पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
---
✍️ आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
.png)
