आवाज़ न्यूज़ संवाददाता, जौनपुर
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मण्डवीवर उर्फ पचहटिया गांव के रहने वाले दीपक, जितेंद्र और अवनीश यादव ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से गुहार लगाई है। तीनों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना-पत्र भेजकर बताया कि उन्हें गांव के ही एक दबंग से लगातार जानमाल का खतरा बना हुआ है।
पीड़ितों का आरोप है कि रतन सिंह चौहान पुत्र शोभा सिंह चौहान, जो लाइनबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर और वन माफिया बताया जाता है, जमीन विवाद को लेकर उन्हें समय–समय पर जान से मारने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, फर्जी मुकदमों में फँसा देने की भी चेतावनी देता है, जिससे परिवार में डर और दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इसके बावजूद उसकी दबंगई कम नहीं हुई है। पीड़ितों ने एसपी जौनपुर से अनुरोध किया है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए लाइनबाजार थाना और शीतला चौकियां चौकी प्रभारी को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
.png)
