Jaunpur News प्रगाढ़ पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों के सम्भाजन को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति और मतदेय स्थलों के सम्भाजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा था।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा-वार डिजिटाइजेशन की स्थिति विस्तार से बताई। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 76 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है।

विधानसभा सीटों की स्थिति इस प्रकार रही—


बदलापुर – 80.17%


शाहगंज – 79.16%


जौनपुर – 68.72%


मल्हनी – 77.36%


मुंगराबादशाहपुर – 74.27%


मछलीशहर – 76.37%


मड़ियाहूं – 76.13%


जफराबाद – 72.57%


केराकत – 80.31%



जिलाधिकारी ने कहा कि यह काम टीम भावना से ही संभव हो पाया है। उन्होंने ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, अध्यापक, लेखपाल के साथ-साथ विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


उन्होंने यह भी बताया कि 07 दिसंबर 2025 को मेगा डिजिटाइजेशन दिवस रखा गया है। इस दिन अवशेष मतदाताओं से प्रपत्र लेकर बचे हुए काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के सम्भाजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।


कई दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद


बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

मा. विधायक मछलीशहर डॉ. रागिनी सोनकर,

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, अजय कुमार सिंह,

सपा के राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, गुलाब चन्द्र यादव,

बीएसपी से चन्द्रेज भारती,

आप से सुबाष चन्द्र गौतम,

CPI(M) से किरण शंकर रघुवंशी,

अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, डॉ. मनीष कुमार यादव,

सुहेलदेव पार्टी से राकेश कुमार,

कांग्रेस से मो. आरिफ खान और राकेश कुमार सिंह शामिल रहे।

सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मौर्या भी बैठक में मौजूद थे।


अधिकारियों में उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)