Jaunpur News पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जफराबाद विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 आवाज़ न्यूज़ 




जौनपुर। पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायण राय को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, मानदेय और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, लेकिन वर्तमान समय में पत्रकार अनेक समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, महासचिव लक्ष्मी नारायण मौर्य, संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह, प्रवक्ता सतीश चंद्र शुक्ल ‘सत्पथी’, कोषाध्यक्ष इकराम अंसारी, जिला सचिव आबिश इमाम सनी, बुद्धि प्रकाश तिवारी, विद्याधर राय विद्यार्थी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


विधायक जगदीश नारायण राय ने पत्रकारों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाकर समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)