Jaunpur News लापता युवक का शव कुएं में उतराया मिला, इलाके में सनसनी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0



गोधना (जौनपुर)। थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक कुएं में युवक का शव उतराया हुआ मिला। खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।


मृतक की पहचान शुभम कन्नौजिया (25 वर्ष) पुत्र गोविंद कन्नौजिया के रूप में हुई है, जो 5 दिसंबर की रात से लापता था। परिजनों के अनुसार, 5 दिसंबर की रात शुभम को किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन आने के बाद वह अपना मोबाइल बिस्तर पर छोड़कर घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।


अगली सुबह शुभम के घर न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने मीरगंज थाने में लिखित सूचना दी थी। पुलिस ने शुभम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही करीब एक सप्ताह बाद उसका शव गांव के एक कुएं में मिलने से मामला और रहस्यमय हो गया।


सूचना मिलने पर मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। अपने बेटे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में चीख-पुकार गूंज उठी।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)