जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पिकअप चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

आवाज़ न्यूज़ 



जौनपुर।

खुटहन थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में बीती रात हुई एक कथित चोरी की घटना ने इलाके में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। गांव निवासी सुभाष मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन रातों-रात गायब हो गई। हैरानी की बात यह रही कि चोर जाते-जाते बरामदे में खूंटी पर टंगा जैकेट भी उठा ले गए।



पीड़ित का कहना है कि जैकेट की जेब में पिकअप की चाबी के साथ ₹5,000 नकद और दो मोबाइल फोन रखे हुए थे। सोमवार रात वह पिकअप घर के सामने खड़ी कर बरामदे में ही सो गए थे, जबकि चाबी सुरक्षित समझकर जैकेट में रख दी थी। सुबह आंख खुली तो न पिकअप थी और न ही जैकेट।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई, हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सामान्य चोरी की घटना मानने को तैयार नहीं है। खुटहन थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार, परिस्थितियां कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना वास्तव में चोरी है या इसके पीछे कोई और कारण।

पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी तथ्यों को जोड़कर निष्कर्ष निकाला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)