जौनपुर।
सुरेरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार में रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीते दो दिसंबर को खौलते तेल से गंभीर रूप से झुलसी 28 वर्षीय विवाहिता नेहा की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व नेहा घर के किचन में बूंदी बना रही थी। इसी दौरान खौलते तेल से वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां लंबा उपचार चलने के बाद सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतका के पति शंकर मोदनवाल का कहना है कि खाना बनाते समय संतुलन बिगड़ने से नेहा खौलते तेल में गिर गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार घटना वाले दिन पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद विवाहिता के झुलसने की खबर सामने आने से मामले को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है।
घटना को लेकर सुल्तानपुर बाजार और आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बावजूद इसके अब तक सुरेरी थाने पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायत न मिलने के कारण फिलहाल कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में यह घटना एक हादसा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह सवाल अभी भी बना हुआ है।
.png)
