जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर। शाहगंज राजमार्ग फिरौली ननकार गांव के पास बाइक सवार युवक की पेड़ से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि खुटहन थाना क्षेत्र के सुलतानपुर घुसरी गांव निवासी हर्ष श्रीवास्तव उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र संजय श्रीवास्तव सोमवार दिन शाम बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान शाहगंज मार्ग बिरौली नानकार गांव के पास असावधानी वश पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजन उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जौनपुर।

रामपुर थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी चैनपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से करीब 400 मीटर दूर एक बाग में पेड़ से कपड़े के सहारे लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सूरज उर्फ भीम चौहान (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र जटाशंकर चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उसका पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन उसे तलाश रहे थे।

दोपहर के समय गांव के ही एक व्यक्ति ने मृतक के घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक घने बाग में पेड़ से लटकती हुई लाश देखी। देखते ही देखते यह सूचना पूरे गांव में फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

सूचना पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

बताया गया कि मृतक की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक पुत्री है। पारिवारिक विवादों के चलते उसकी पत्नी कुछ समय बाद उससे अलग हो गई थी। इसके बाद सूरज उर्फ भीम चौहान गांव में अकेले रहकर मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था और किसी से उसका कोई विवाद नहीं था।

फिलहाल युवक की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)