जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): चंदवक थाना क्षेत्र के डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात लैब टेक्नीशियन सूर्यपति नाथ की गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। केराकत के समीप एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
मूल रूप से चंदौली जनपद के धानापुर निवासी 56 वर्षीय सूर्यपति नाथ लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित हाइड्रिल कॉलोनी में सपरिवार रहते थे। वह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए सीएचसी डोभी जा रहे थे। जैसे ही वह केराकत के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
टक्कर इतनी भीषण थी कि सूर्यपति नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने खुद एम्बुलेंस बुलवाई, जिसके बाद उन्हें सीएचसी डोभी ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी सुभागी देवी, बेटा अभिनाश और बेटी पुष्पा अस्पताल पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही पिकअप की तलाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
.png)
