Jaunpur News जौनपुर: जिला महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, लापरवाही के आरोप में परिजनों का हंगामा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): शहर के महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कलई एक बार फिर खुल गई है। प्रसव के दौरान एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अस्पताल में हंगामे के बीच परिजन रोते-बिलखते हुए शव लेकर घर रवाना हो गए।

शादी के एक साल बाद ही उजड़ी खुशियाँ

​जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर निवासी रामचंद्र निषाद की पुत्री के रूप में हुई है। उसकी शादी साल 2024 में हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज और देखभाल की कमी के चलते उसकी जान चली गई।

नर्सों और दाइयों के भरोसे चल रहा अस्पताल?

​अस्पताल के सूत्रों और स्थानीय लोगों की मानें तो यहाँ डॉक्टरों की अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या बन चुकी है। अधिकांश समय प्रसव का कार्य नर्सों और दाइयों के भरोसे छोड़ दिया जाता है। जब कोई अनहोनी हो जाती है, तो डॉक्टर जिम्मेदारी लेने के बजाय बहानेबाजी शुरू कर देते हैं। कभी 'हार्ट अटैक' तो कभी 'खून की कमी' का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

परिजनों का गंभीर आरोप

​मृतिका के परिजनों ने सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सीनियर डॉक्टर ने मरीज को देखा होता, तो आज उनकी बेटी जीवित होती। लोगों के बीच इस बात की चर्चा आम है कि महिला अस्पताल में गरीबों की जान के साथ आए दिन खिलवाड़ हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)