जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को नगर के होटल रिवर व्यू में महान समाजवादी चिंतक स्व. जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद आयोजित SIR कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा उपस्थित रहे।
सरकार की साजिशों को नाकाम करेंगे PDA प्रहरी: राममूर्ति वर्मा
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि स्व. जनेश्वर मिश्र के विचारों के कारण ही उन्हें 'छोटे लोहिया' की उपाधि मिली। उन्होंने SIR (Social Information Registry) कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि समाजवादी PDA प्रहरियों ने जमीन पर असंभव को संभव कर दिखाया है। वर्मा ने आरोप लगाया कि "सरकार SIR की आड़ में एनआरसी (NRC) लागू करने की साजिश कर रही है, जिससे PDA समाज के लोगों को मतदाता सूची से बाहर किया जा सके, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी।"
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जनपद में SIR का कार्य शत-प्रतिशत सफलता की ओर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2026 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के लिए 'फॉर्म-6' भरवाने और कटे हुए नामों को दोबारा जुड़वाने में पूरी ताकत लगाएं।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक यादव और अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर गौतम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
ये दिग्गज नेता रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजनारायण बिंद, हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, दीपचंद राम, और मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.png)
