जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): सरायख्वाजा थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी रचाकर मासूम लोगों से मोटी रकम ठगने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी के ₹32,500 की नकदी बरामद हुई है।
मुखबिर की सूचना पर आदमपुर मोड़ से गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार (22 जनवरी) को मुखबिर की सटीक सूचना पर आदमपुर मोड़ मल्हनी के पास घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को दबोच लिया, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
यह गिरोह भोले-भले लोगों को शादी का झांसा देकर फंसाता था। गिरोह की युवतियां फर्जी दुल्हन बनती थीं और शादी के नाम पर लड़कों के परिजनों से लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते थे। पैसा मिलते ही गिरोह रफूचक्कर हो जाता था। सरायख्वाजा पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 27/2026 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- बृजेश कुमार गौतम: निवासी कौड़िया, शाहगंज (जौनपुर)।
- आशु गौतम: निवासी खम्हौरा, सरायख्वाजा (जौनपुर)।
- रुकसार: निवासी मीरापुर, जलालपुर (अम्बेडकर नगर)।
- काजल: निवासी मियापुर, लाइनबाजार (जौनपुर)।
.png)
