खेतासराय, जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): बरजी गांव के युवक सुनील राजभर की मौत के मामले में खेतासराय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सुनील को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी प्रेमिका हीना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी के लिए बनाए जा रहे मानसिक दबाव के चलते ही सुनील ने खौफनाक कदम उठाया था।
शादी की जिद और मोबाइल बंद होने की कहानी
पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता हीना ने स्वीकार किया कि वह सुनील से प्रेम करती थी और उस पर शादी करने या कहीं साथ भाग जाने का लगातार दबाव बना रही थी। 15 जनवरी की रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई थी। हीना ने सुनील को धमकी दी थी कि यदि वह शादी नहीं करेगा तो वह (हीना) जान दे देगी। इसी मानसिक तनाव और बार-बार आने वाले फोन कॉल्स से परेशान होकर सुनील ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
साक्ष्य मिटाने के लिए फॉर्मेट किया मोबाइल
सुनील की मौत की खबर मिलते ही हीना ने पकड़े जाने के डर से अपने मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर उसे फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस ने सुनील का लॉक मोबाइल और हीना का फॉर्मेट किया हुआ मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। अब इन दोनों मोबाइलों को डेटा रिकवरी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
एसओ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्ता हीना पुत्री रोशन को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पहले दर्ज हत्या (धारा 103(1) BNS) के मामले में विवेचना के आधार पर धारा 108 BNS (आत्महत्या के लिए उकसाना) की बढ़ोतरी की है।
- गिरफ्तार टीम: एसओ प्रदीप कुमार सिंह, हे.का. सलीम खान, का. बृकेश यादव और म.आ. सुमन।
.png)
