जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): रामपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान होकर महिला अपने मायके आई थी, जहाँ उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा था पति, तभी मिली मौत की खबर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेहरा गांव निवासी इंद्रजीत पटेल की पत्नी संगीता देवी बुधवार को घरेलू कलह से तंग आकर अपने मायके रायपुर गांव आई थीं। गुरुवार की रात वह अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार दोपहर पति इंद्रजीत रामपुर थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर दे ही रहा था कि तभी गांव से संगीता की मौत की खबर आ गई।
सिवान में पेड़ से लटका मिला शव
ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि घर से कुछ दूर सिवान (खेत) में एक सागौन के पेड़ से संगीता का शव उनकी ही साड़ी के फंदे से लटक रहा है। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रामाश्रय कुशवाहा ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया।
मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
संगीता की मौत से उनके दो बच्चों, 17 वर्षीय पुत्री शिवानी और एक छोटे पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कलह की मुख्य वजह क्या थी जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया।
.png)
