Jaunpur News एक ही रात में दो घरों में चोरी, ग्रामीणों में दहशत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz news 



जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर दो घरों को निशाना बनाया। एक घर में ताला तोड़कर चोरी की गई, जबकि दूसरे घर में गृहस्वामी को बाहर से बंद कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। लगातार हुई दो चोरियों से गांव में भय का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गद्दोपुर गांव निवासी तारा देवी अपने घर में ताला बंद कर वाराणसी अपने बेटे के यहां गई हुई थीं। सूना घर पाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी दो सोने की चेन, एक सोने का हार, दस हजार रुपये नकद तथा कुछ कीमती कपड़े चोरी कर लिए।

वहीं दूसरी घटना इसी गांव निवासी निर्मला देवी के घर की है। निर्मला देवी अपने पति अरविंद के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं। इसी दौरान चोरों ने चालाकी से बरामदे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर न निकल सके। इसके बाद चोरों ने घर के कमरों को खंगालते हुए आलमारी में रखे चार हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

मंगलवार सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली और दरवाजा बाहर से बंद पाया गया, तो शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)