Jaunpur News नवजात के शव को कुत्तों के झुंड ने नोचा, गांव में मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

सरपतहा थाना क्षेत्र के बाध गांव में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब कुत्तों के एक झुंड द्वारा नवजात के शव को नोचते और घसीटते हुए गांव तक लाने की सूचना सामने आई। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने गांव के भीतर कुत्तों के झुंड को एक करीब 5 से 6 माह के नवजात के शव को नोचते हुए देखा। यह दृश्य देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी सरपतहा थाना पुलिस को दी। इसके बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुत्तों द्वारा नोचे गए नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया।

पुलिस का बयान

इस संबंध में सरपतहा थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि नवजात का शव कहीं गाड़ा गया था, जिसे कुत्ते वहां से निकालकर ले आए। मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात का शव वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे क्या कारण रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)