Jaunpur News चूहा मार दवा का सेवन कर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने चूहा मार दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के करंज कला गांव में रविवार रात एक युवती द्वारा चूहा मार दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। दवा के सेवन से युवती की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करंज कला गांव निवासी राधेश्याम की लगभग 20 वर्षीय पुत्री रोशनी किसी पारिवारिक बात से नाराज होकर घर में रखी चूहा मार दवा का सेवन कर लिया। कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बिना देर किए युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं पुलिस स्तर पर भी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)