Jaunpur News नाबालिग किशोरी को लेकर फरार किशोर की ग्रामीणों ने की पिटाई, हालत बिगड़ने पर युवक फरार, चार हिरासत में

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को भदोही जनपद का एक किशोर बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। किशोर के मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर पिटाई करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते शुक्रवार को घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी लिखित सूचना सुरेरी थाने पर दी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर वे स्वयं किशोरी की तलाश में जुट गए। शनिवार को परिजनों को एक रिश्तेदार के माध्यम से सूचना मिली कि किशोरी और उसके साथ एक किशोर को ज्ञानपुर (भदोही) में पकड़ लिया गया है।

सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और शनिवार शाम किशोरी व किशोर को गांव लेकर आ गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मौजूदगी में पूछताछ के दौरान किशोर ने स्वीकार किया कि करीब छह माह पहले वह किशोरी के गांव में लाइटिंग का कार्य करने आया था, उसी दौरान उसने किशोरी का मोबाइल नंबर लिया था और तभी से दोनों के बीच बातचीत होती थी। शुक्रवार को वह किशोरी को अपने साथ लेकर चला गया।

इतना सुनते ही ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और आरोपित किशोर की कथित रूप से जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। किशोर की स्थिति गंभीर होते देख पिटाई करने वाले युवक मौके से फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई और हिरासत

घटना की सूचना पर सुरेरी पुलिस शनिवार रात मौके पर पहुंची और पिटाई करने वाले युवकों की तलाश के बजाय वहां मौजूद चार तमाशबीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। हिरासत में लिए गए युवकों को छुड़ाने के लिए रविवार दोपहर तक थाना परिसर में पंचायत चलती रही, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।

चर्चा यह भी है कि हिरासत में लिए गए युवकों को छुड़ाने का मामला इतना तूल पकड़ गया कि नाबालिग किशोरी के अपहरण से जुड़ा मामला पीछे छूटता नजर आया। परिजनों का आरोप है कि किशोरी के गायब होने की सूचना समय रहते पुलिस को दी गई थी, लेकिन निष्क्रियता के चलते उन्हें खुद खोजबीन करनी पड़ी। यदि पुलिस पहले सक्रिय होती तो ग्रामीणों को कानून हाथ में लेने की नौबत नहीं आती।

पुलिस का पक्ष

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक उस किशोर की पिटाई के मामले में संलिप्त पाए गए हैं। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)