Jaunpur News 26 जनवरी को लाल किले के तिरंगे को सलामी देंगे बदलापुर के स्वयंसेवी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

26 जनवरी को लाल किले के तिरंगे को सलामी देंगे बदलापुर के स्वयंसेवी

 Aawaz News 


जौनपुर। सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर, जौनपुर के लिए यह गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के दो स्वयंसेवियों का चयन गणतंत्र दिवस 2026 की परेड के लिए किया गया है। चयनित स्वयंसेवियों में अनीशा पाण्डेय एवं गौरव जायसवाल शामिल हैं, जो 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला पर तिरंगे को सलामी देंगे।

दोनों स्वयंसेवी सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जुड़े हैं और उनका चयन महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा प्रदेश स्तर की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद हुआ है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, प्रबंधक श्री श्याम सिंह, कार्यक्रम अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव ने भी दोनों स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


चयनित स्वयंसेवियों को भारत सरकार की ओर से एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिल्ली में प्रदान किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित कुल 200 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं भाग लेंगे। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर सलामी देंगे।

30 दिवसीय इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार भी साझा करेंगे। इस उपलब्धि पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एम. ए. अंसारी ने भी चयनित स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)