Jaunpur News सेनापुर गांव में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

सेनापुर गांव में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर (केराकत)।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के सेनापुर गांव में चोरों ने बेखौफ होकर एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र मारकंडे सिंह लगभग एक माह से परिवार सहित इलाज कराने मुंबई गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरों में लगे सभी तालों को तोड़ते हुए बेशकीमती सामान चोरी कर लिया।

ग्रामीणों ने देखा टूटा ताला, मची अफरातफरी

चोरी की जानकारी तब हुई जब गांव के लोग टहलते समय मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखे। इसके बाद देखते ही देखते घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल गृहस्वामी और पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य (सैंपल) एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई।

लाखों के गहने व नकदी चोरी

गृहस्वामी अरुण कुमार सिंह मंगलवार को गांव पहुंचकर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित के अनुसार, चोर घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, पैंजनी, चांदी के गहने सहित 15 से 20 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)