जौनपुर। महिला से छेड़खानी, जबरन शारीरिक शोषण के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सरायख्वाजा पुलिस ने खानपुर स्थित अशोका अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज मौर्या पुत्र सुनील मौर्या के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खानपुर निवासी एक युवती ने अशोका अस्पताल के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन शारीरिक शोषण किया जाता था, लेकिन नौकरी जाने के डर से कोई खुलकर विरोध नहीं कर पाता था।
पीड़िता के अनुसार, घटना वाले दिन भोर करीब पांच बजे अस्पताल के मैनेजर ने ऑपरेशन थिएटर में इमरजेंसी का हवाला देकर उसे फोन कर बुलाया। जैसे ही वह ओटी में पहुंची, आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। युवती ने बताया कि उसने लगातार विरोध किया और खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी ने उसे धमकाया और कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और जान से भी मरवा दिया जाएगा। सामाजिक बदनामी के डर से वह काफी समय तक चुप रही। बाद में उसने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में दोबारा काम करने से मना कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसने अस्पताल की नौकरी छोड़ दी, इसके बावजूद आरोपी द्वारा फोन कॉल कर दबाव बनाया जा रहा था कि वह शिकायत न करे। युवती का आरोप है कि अस्पताल का मैनेजर विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ है और अस्पताल संचालक का भाई बताया जा रहा है।
पीड़िता की तहरीर पर सरायख्वाजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार को पुलिस टीम कुत्तूपुर बाजार स्थित मारुति सुजुकी एजेंसी के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कुत्तूपुर तिराहे पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज मौर्या पुत्र सुनील मौर्या, वर्तमान पता अशोका अस्पताल ग्राम खानपुर और स्थायी पता ग्राम बकेश बरदह थाना, जनपद आजमगढ़ बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
.png)
