जौनपुर। मछलीशहर में सोमवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हर गांव और हर मोहल्ले में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से हिन्दुओं को संगठित और जागरूक करने की आवश्यकता है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मछलीशहर क्षेत्र में कम से कम 200 हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि जिस प्रकार मस्जिदों में शुक्रवार को जुमा की नमाज होती है, उसी तरह मंगलवार या शनिवार को गांवों में हनुमान चालीसा केंद्र पर सामूहिक पाठ किया जाए। कार्यक्रम का स्वरूप बताते हुए उन्होंने कहा कि 8 मिनट हनुमान चालीसा पाठ और 15 मिनट हिन्दू समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाए।
उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा केंद्रों से जुड़े लोग मोहल्लों की सुरक्षा में भी भूमिका निभाएंगे, हिन्दू धर्म के प्रति जागरूकता फैलाएंगे और समाज को एकजुट करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दू आबादी बढ़ाने और अन्य जातियों को जोड़कर हिन्दू हित की बात करने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओजस्विनी परिषद की अध्यक्ष रजनी ठुकराल ने बताया कि यह संगठन पिछले 8 वर्षों से प्रवास, बैठक और संवाद के माध्यम से निरंतर विस्तार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर नमाज हो सकती है, तो हनुमान चालीसा पाठ भी किया जा सकता है।
रजनी ठुकराल ने बताया कि हनुमान चालीसा केंद्रों पर “एक मुट्ठी अनाज संग्रह” अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 18 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें एक समय का भोजन भी नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना संगठन का उद्देश्य है। इसके अलावा इन केंद्रों पर संस्कार शिक्षा, महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी की जाएगी। यह योजना 1500 ब्लॉकों में लागू की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काशी प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दू हेल्पलाइन पूरे देश में विपत्ति के समय लोगों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने बच्चों को संस्कार देने पर जोर देते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चलकर हिन्दू धर्म की ध्वजा उठाएंगे।
कार्यक्रम में संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद, प्रमोद शुक्ला, कुसुम शर्मा, महेंद्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला ने किया।
.png)
