Jaunpur News सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित, वरिष्ठ ट्रस्टी को दी गई श्रद्धांजलि

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित, वरिष्ठ ट्रस्टी को दी गई श्रद्धांजलि


बदलापुर | जौनपुर

सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर (जौनपुर) के वरिष्ठ ट्रस्टी वीरेंद्र प्रताप सिंह के निधन की सूचना मिलते ही महाविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आकस्मिक निधन पर महाविद्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शोक सभा में वक्ताओं ने स्व. वीरेंद्र प्रताप सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा जगत का एक समर्पित व्यक्तित्व बताया। इस अवसर पर प्रो. धीरेंद्र पटेल ने उनके साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि वे एक कुशल शिक्षक एवं मार्गदर्शक रहे। उल्लेखनीय है कि स्व. सिंह पूर्व में इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

शोक सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ. ओ.पी. दुबे, डॉ. कर्मचंद यादव, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. अंसारी, सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, दिनेश, रामजीत सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)