आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
शहर कोतवाली क्षेत्र में शास्त्री पुल के नीचे गोमती नदी में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव बहता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है।
सूचना मिलने पर सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी अपने सहयोगी जवान राणा प्रताप सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की क्षत-विक्षत अवस्था के कारण पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, मृतका मटमैले रंग की साड़ी पहने हुए थी तथा उसके दाएं हाथ की उंगलियां कटी हुई पाई गई हैं। प्रथम दृष्टया शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है।
नियमानुसार पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है, ताकि पहचान हो सके। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शव नदी में कैसे पहुंचा।
घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग दहशत में हैं।
.png)
