आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
जनपद जौनपुर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मछलीशहर में ट्रक की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा जैतपुर मोहल्ला निवासी आकाश पटेल का 7 वर्षीय पुत्र अंश पटेल मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित मतरी बाजार में रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुधवार को तीसरे पहर घर के पास ही एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन सहित हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुंगराबादशाहपुर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना में रानीगंज थाना क्षेत्र के दुलचुवापुर गांव निवासी 25 वर्षीय अब्दुल हमीद, पुत्र इदरीश, मंगलवार रात अपने एक परिचित के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतारिया के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से अब्दुल हमीद गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे में बाइक पर सवार उनका परिचित घायल हो गया, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटनाओं के बाद से संबंधित क्षेत्रों में शोक का माहौल है।
.png)
