Jaunpur News महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, गणतंत्र दिवस समारोह में मिला पुरस्कार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | बदलापुर, जौनपुर।

सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स से जुड़े छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की रोवर्स-रेंजर्स टीमों ने जनपदीय समागम-2025 एवं विश्वविद्यालयीय समागम-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

समारोह में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, सम्प्रेक्षक राघवेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह द्वारा रोवर्स-रेंजर्स छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी भी हुए सम्मानित

महाविद्यालय को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव एवं डॉ. रेखा मिश्रा को भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेंद्र कुमार पटेल ने किया। उन्होंने रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी एवं पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य वीरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी अर्जुन राम, सहित प्रो. अखंड प्रताप सिंह, प्रो. विमलेश पांडेय, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. पवन सिंह, डॉ. मुमताज अहमद अंसारी, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. महेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, ऋतुपर्ण सिंह, डॉ. किरण यादव, डॉ. अपर्णा सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, डॉ. पूनम श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)