आवाज़ न्यूज़ संवाद | केराकत, जौनपुर।
केराकत क्षेत्र के ग्राम गोबरा में रविवार को पूर्वाह्न नेताजी मुलायम सिंह यादव अखाड़ा परिसर में दिवंगत पहलवान चन्द्रदेव यादव ‘चनरु’ पहलवान की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। दंगल में देशी अखाड़ों के पहलवानों ने जोरदार दांव-पेंच लगाते हुए अपनी ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद प्रिया सरोज ने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत और हार दोनों ही जीवन का अहम हिस्सा हैं। जीत जहां उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाती है, वहीं हार से खिलाड़ी को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से खेल को अनुशासन और आत्मनिर्माण का माध्यम बनाने की अपील की।
दंगल प्रतियोगिता में पचास से अधिक जोड़ियों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। किसी के सिर जीत का ताज सजा तो किसी ने हार से सीख लेकर अपने खेल को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। दर्शकों की भारी भीड़ ने हर मुकाबले का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
प्रमुख अतिथि व परिणाम
इस अवसर पर मल्हनी विधायक लकी यादव, केराकत विधायक तूफानी सरोज, मंगला पहलवान, डॉ. एसपी यादव, सपा नेता संजय सरोज, चन्द्रजीत यादव पहलवान, डॉ. विजय यादव, रामआश्रय यादव पहलवान, उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह, शिवधनी पहलवान सहित सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी और ‘माटी के शेर’ उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में
प्रथम: पूर्वांचल केसरी यशवंत गिरी पहलवान
द्वितीय: शेर बहादुर यादव पहलवान
तृतीय: अनिल यादव एवं सतीश पाल
संचालन और आभार
दंगल का संचालन प्रोफेसर शेर सिंह यादव एवं लाल बहादुर यादव ने किया।
वहीं प्रतियोगिता के रेफरी वेद प्रकाश यादव पहलवान रहे। आयोजन समिति की ओर से नीरज पहलवान ने सभी अतिथियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.png)
