Jaunpur News अलाव तापते समय आग की चपेट में आई वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में बीते शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में अलाव ताप रही वृद्ध महिला की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी करीब 80 वर्षीय शांति देवी पत्नी स्वर्गीय कामता प्रसाद शनिवार रात घर के सामने बने मड़हे में अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान आग ने अचानक पुआल को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें भड़क उठीं। वृद्ध महिला आग में घिर गईं और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक शांति देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। हादसे में मड़हे में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई।

ग्राम प्रधान पुत्र अमित चौहान उर्फ बबलू ने बताया कि मृतका अत्यंत गरीबी की स्थिति में जीवनयापन कर रही थीं। उन्हें एक कॉलोनी आवास आवंटित हुआ था, जिसकी मरम्मत व लिपाई के चलते घर का सामान बाहर मड़हे में रखा गया था।

पारिवारिक स्थिति बेहद दयनीय

मृतका के पुत्र ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मड़हे में पुआल बिछाकर वहीं अलाव की व्यवस्था की गई थी। रात में आग सुलगते-सुलगते पुआल में फैल गई और यह हादसा हो गया।

शांति देवी के तीन पुत्रों में से शिवबालम और सत्यनारायण बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि लगभग 35 वर्षीय छोटा पुत्र ओमप्रकाश चौहान गांव में रहकर मजदूरी कर वृद्ध मां और मंदबुद्धि बहन सुमित्रा की देखभाल करता था। दुर्भाग्यवश परिवार में किसी की भी शादी नहीं हुई है।

घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)