आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज भास्कर पर अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसके पैर का पंजा काट लिया और मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज भास्कर शनिवार रात करीब 12 बजे अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नए मकान में अकेले पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। लगातार पिटाई से सूरज अचेत हो गया। आरोप है कि बदमाशों ने इसी दौरान उसके पैर का पंजा काट लिया।
होश में आने के बाद किसी तरह सूरज ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
छात्र है पीड़ित, रंजिश से किया इनकार
पुलिस पूछताछ में सूरज भास्कर ने बताया कि उसकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। वह डी-फार्मा का छात्र है और साथ ही नीट परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है। घटना के पीछे कारण स्पष्ट न होने से मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। लाइन बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
.png)
