खुटहन (जौनपुर)।
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर खुटहन क्षेत्र के तिल वारी पिल्किच्छा स्थित पावन तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे और वैदिक मंत्रोच्चार व हर-हर गंगे के जयघोष के बीच श्रद्धा की डुबकी लगाई।
मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर पवित्र जल में स्नान करने से पापों का क्षय होता है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास के चलते क्षेत्र के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित घाट पर पहुंचे। स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया, दीप प्रज्वलित किए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
घाट पर सुबह से दोपहर तक भक्तों की आवाजाही बनी रही। स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभालने में सहयोग किया, जिससे स्नान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
.png)
.png)