जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने किया सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टर को नोटिस

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



सतहरिया, जौनपुर, 21 फरवरी 2025 – जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सतहरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवा उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर और दवाओं के स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, ओपीडी कक्ष में डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि अब तक 84 मरीजों को देखा जा चुका है, जिनमें बुखार, कफ और फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या अधिक है।

स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध पाई गईं। जिलाधिकारी ने एक्स-रे कराने आई दिव्या और डिलीवरी के लिए आई पूनम से इलाज के संबंध में जानकारी ली, जिसमें उन्होंने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी। लेबर वार्ड में स्टाफ नर्स से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि पिछले दिन 24 सफल डिलीवरी कराई गईं

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और मरीजों के बेडशीट समय पर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से उनके कार्यों के बारे में बातचीत की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की उचित व्यवस्था की जाए

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिया कि वे समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होकर मरीजों का उचित इलाज करें और अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!