जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में खुले सीवर मैनहोल में गिरकर नाले में बहे युवक-युवती का शव 26 घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार देर शाम वी-मार्ट के पीछे पठानटोलिया नाले से बरामद हुआ। इस घटना ने पूरे शहर को गमगीन कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
नगर के मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा (22 वर्ष) पुत्री योगेश मिश्रा, सोमवार शाम ब्यूटी पार्लर से पैदल घर लौट रही थी। मछलीशहर पड़ाव पर जलभराव के बीच खुले सीवर चेंबर और पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर वह नाले में गिर गई और तेज बहाव में बह गई।
प्राची को बचाने के लिए प्रयागराज जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र, कोहना गांव निवासी मोहम्मद समीर (18 वर्ष) पुत्र शौकत अली भी दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर नाले में बह गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम ने भी मदद की कोशिश की, लेकिन करंट लगने से उसकी जान बाल-बाल बची।
26 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रातभर खोज अभियान चलाया। परिजन और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर डटे रहे। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना रहा।
लगातार 26 घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार देर शाम प्रशासन को सफलता मिली और वी-मार्ट के पीछे पठानटोलिया नाले से प्राची मिश्रा और मोहम्मद समीर का शव बरामद कर लिया गया।
प्रशासन रहा मौजूद
रेस्क्यू ऑपरेशन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद मौजूद रहकर अभियान की निगरानी की। इस दौरान शहर कोतवाल विश्वनाथ सिंह, सराय पोखता चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव, रामप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।