Aawaz news
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के जौनपुर इकाई में संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने आदित्य टाइम्स समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार सुजीत कुमार वर्मा (पुत्र श्री छेदीलाल वर्मा) को जिला प्रभारी, जौनपुर नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि सुजीत कुमार वर्मा एक तेज-तर्रार, निर्भीक एवं अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें उम्मीद है कि वर्मा जी पूरे मंडल में संगठन के उत्थान, पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने नव-नियुक्त जिला प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। नियुक्ति की खबर से जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है।
आवाज़ न्यूज़
.png)
