Jaunpur News महिला शिक्षिका को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0





 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित माधव कॉलोनी में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला शिक्षिका को ट्रैक्टर से कुचलने का असफल प्रयास किए जाने का आरोप लगा है। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हाईकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद निर्माण का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि हाईकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। शुक्रवार रात करीब 7 से 8 बजे के बीच सन्नाटे में एक ट्रैक्टर मौके पर पहुंचा और निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

विरोध पर चालक ने बढ़ाया ट्रैक्टर

जानकारी होने पर महिला शिक्षिका ने जब विरोध किया, तो आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर तेजी से आगे बढ़ा दिया। स्थिति बिगड़ती देख शिक्षिका के पति ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। गनीमत रही कि ट्रैक्टर आगे बढ़ते देख महिला शिक्षिका समय रहते किनारे हो गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की परिस्थितियों, निर्माण की वैधता तथा आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

आवाज़ न्यूज़ इस मामले से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)