Jaunpur News जौनपुर के युवक की मिर्जापुर में गोली लगने से मौत, कहासुनी में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz News 



जौनपुर। जनपद के बवशा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सद्दाम अली की मिर्जापुर जिले में गुरुवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। घटना कछवां क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास में हुई, जहां वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम करता था।

सूत्रों के अनुसार, सद्दाम अली पुत्र सलीम अंसारी अपने परिवार—पत्नी और तीन छोटे बच्चों—के साथ मिर्जापुर में रहकर मेहनत-मजदूरी से जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने अपने चचेरे भाई अरबाज को काम के लिए अपने पास बुलाया था। बताया जा रहा है कि अरबाज अपने साथ अवैध पिस्टल लेकर आया था।

गुरुवार देर रात पिस्टल देखने को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी और खींचतान हो गई। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सद्दाम को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शुरुआती तौर पर करंट लगने की बात कहकर घटना को छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में गोली लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आवाज़ न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)