जौनपुर।
भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जौनपुर जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं मदरसों के संचालन समय में बदलाव किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जारी कार्यालय आदेश दिनांक 17 दिसंबर 2025 के अनुसार अब जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित था।
यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही जनहित में इस आदेश को व्यापक रूप से प्रचारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आवाज़ न्यूज़
.png)
