जौनपुर।
जिले की प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. अंजना सिंह को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर जौनपुर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। मंगलवार को जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी फिल्म अभिनेता व समाजसेवी चन्दन सेठ के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने उनके जौनपुर स्थित आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर बधाई एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर डॉ. अंजना सिंह ने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण और समाज को संगठित करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी तथा महासभा को मजबूती देने के लिए समाज के हर वर्ग से संपर्क कर सहयोग लेंगी।
अभिनेता चन्दन सेठ ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. अंजना सिंह का राष्ट्रीय पद पर चयन जौनपुर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने महासभा को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम में दिनेशचंद्र श्रीवास्तव (प्रबंधक, न्यू लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल), शैलेन्द्र सिंह, डॉ. सुदर्शन मिश्रा, अभिषेक अग्रहरी (बीरू), अमन सिंह, मो. आजाद, निलेश सिंह, सर्वेश सिंह, राज यादव सहित जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. अंजना सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
कार्यक्रम के अंत में रमेश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी) ने सभी आगंतुकों के प्रति सादर आभार व्यक्त किया।
(आवाज़ न्यूज़)
.png)
