Jaunpur News जौनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न, 12 दिसंबर को बीएलओ–बीएलए बैठक का निर्देश

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, 10 दिसंबर 2025। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में पुनरीक्षण से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


12 दिसंबर को बीएलओ–बीएलए बैठक, तीन प्रारूपों में तैयार होगी सूचना


जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है, उन सभी बूथों पर 12 दिसंबर 2025 को बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में—


तीन प्रारूपों में सूचनाएँ तैयार की जाएँगी,


बीएलओ द्वारा एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ (ASD) सूची बीएलए को उपलब्ध कराई जाएगी,


बैठक का कार्यवृत्त तैयार कर बीएलओ ऐप पर अपलोड किया जाएगा।



उन्होंने सभी ईआरओ (Electoral Registration Officers) को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि संबंधित बूथों पर निर्धारित बैठक समय से आयोजित हो।


शिक्षक/स्नातक निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण जारी


जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक दावा व आपत्तियाँ ली जा रही हैं।

जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे—


प्रारूप 18 और प्रारूप 19 पर नया दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।


वहीं 16 दिसंबर तक आलेख्य प्रकाशन के संबंध में आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं।



राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप 18 व 19 उपलब्ध कराए गए तथा उन्हें बताया गया कि वे इन प्रपत्रों को अपने-अपने ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी (पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध करा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)