SIR से विरोधी हिले, सड़क पर चिल्ला रहे हैं : ओम प्रकाश राजभर
शिवकुमार प्रजापति, शाहगंज (जौनपुर)।
शाहगंज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिलने से गांव से लेकर देश तक के विकास में उनकी सीधी भागीदारी बढ़ेगी। राजभर ने कहा कि आने वाले समय में महिलाएं लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी आरक्षित सीटों पर खड़ी होकर अपने क्षेत्र का विकास स्वयं कर सकेंगी।
महोत्सव में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजभर ने कहा—
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहन-बेटियों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। 2029 में महिलाओं के चुनाव लड़ने का रास्ता और साफ हो जाएगा। अब बहुओं-बेटियों को राजनीति में आगे लाने का समय है।”
“SIR से पारदर्शिता आ रही, इसी से विरोधियों की बेचैनी बढ़ी”
राजभर ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि SIR प्रक्रिया से पूरे देश में मतदाता सूची मजबूत और पारदर्शी हो रही है। इससे विपक्ष में बेचैनी है और वे सड़क पर विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा—
> “अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से कट गया है, तो हम उसे जोड़वाने में मदद करेंगे। हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर फॉर्म भरवा रहे हैं, जबकि विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है।”
राजभर ने कहा कि 12 राज्यों में SIR का विरोध हो रहा है, लेकिन भाजपा और सुभासपा कार्यकर्ता इसे मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं और यही देश को मजबूत बनाएगा।
“50 वर्षों में जो नहीं हुआ, शाहगंज में वह विधायक रमेश सिंह ने कर दिखाया”
राजभर ने शाहगंज विधायक रमेश सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों की उपेक्षा के बाद क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता इसका लाभ प्रत्यक्ष देख रही है।
दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और बैसाखी का वितरण
शाहगंज महोत्सव में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और बैसाखी वितरित की गईं। कृषि प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन भी इसी मौके पर हुआ। राजभर ने हरी झंडी दिखाकर ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।
महोत्सव में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में
पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह,
जखनिया विधायक बेदी राम,
और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर किया।
.png)
