Jaunpur News अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, भाई-बहन गंभीर रूप से घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, भाई-बहन गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा तिराहे के पास डिहिया मार्ग पर स्थित एक निजी विद्यालय के नजदीक गुरुवार शाम सवा छह बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।


सरपतहा थाना क्षेत्र के अमावा कला गांव निवासी गोकुल विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र अंकित विश्वकर्मा अपनी 16 वर्षीय बहन चिंकी और 12 वर्षीय भाई दिव्यांशु को लेकर बाइक से मौसी के घर सिकरारा जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाई-बहन को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद फरार हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)