जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 29 एवं 30 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश के अंतर्गत जनपद के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों में केवल विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी।
👩🏫 शिक्षक एवं कर्मचारी रहेंगे उपस्थित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। वे विभागीय कार्यों, SIR एवं अन्य शासकीय दायित्वों का नियमित रूप से निर्वहन करेंगे।
📌 कड़ाई से अनुपालन के निर्देश
आदेश के कड़ाई से अनुपालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
अत्यधिक ठंड के चलते लिया गया यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
(आवाज़ न्यूज़)
.png)
