Jaunpur News जौनपुर न्यूज़ | अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: लाइन बाजार क्षेत्र से 4 डंपर सीज, मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। रविवार को खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने थाना लाइन बाजार अंतर्गत फुलपुर इलाके में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर चार डंपर अवैध रूप से मिट्टी लदे हुए पाए गए।

निरीक्षण के समय जब खनन अधिकारी ने डंपर चालकों से मिट्टी परिवहन से संबंधित वैध प्रपत्र मांगे, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों डंपरों को सीज कर दिया और नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों को भी भेजी गई है।

खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना वैध प्रपत्रों के ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर या ट्रक से खनन अथवा परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

उन्होंने खनन माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन की सतत निगरानी जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)