Jaunpur news जौनपुर: मजदूरी से लौटते समय अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मजदूरी कर घर लौट रहे एक अधेड़ की अचानक गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बागमियां कुत्तूपुर गांव निवासी त्रिभुवन (42 वर्ष) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के भाई राम भुवन ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे त्रिभुवन गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने गए थे।

सुबह करीब 8 बजे जब वह काम समाप्त कर घर लौट रहे थे, तभी कुत्तूपुर गांव के पास अचानक गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि त्रिभुवन अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।

आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)