आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाज़ा के पास बुधवार सुबह लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राइवेट स्कूल प्रकाश ग्लोबल स्कूल की बस (नंबर UP62 CT 8631) और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में ले लिया है।
सामने से हुई टक्कर, एक की मौके पर मौत
हादसे में बाइक चला रहे अरुण यादव (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके सगे छोटे भाई सूरज यादव (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
अयोध्या से निकले थे दोनों भाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई ग्राम दौलतपुर, थाना पूराकलंदर, अयोध्या से किसी कार्य के लिए सुबह 6 बजे निकले थे।
जैसे ही वे हाईवे से सटे जफराबाद-बाईपास मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही स्कूल बस से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
घायल को वाराणसी रेफर, परिवार में कोहराम
अरुण यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मृतक सूरज यादव कक्षा 9 का छात्र था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
जलालपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूरज यादव के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
---
.png)
