Jaunpur News जौनपुर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, पाँच सदस्य गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, पाँच सदस्य गिरफ्तार


दिनांक: 04 दिसंबर 2025 | थाना जलालपुर, जौनपुर

By Aawaz News (aavaj.com)


जौनपुर पुलिस ने फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने वाले अन्तरराज्यीय साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से कुल 09 एंड्रायड मोबाइल फोन, 04 लैपटॉप बरामद किए हैं। गैंग ग्रामीणों से मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराता था।



---


कैसे हुआ खुलासा?


22 नवंबर 2025 को रतन कुमार, निवासी असबरनपुर (जलालपुर), अपनी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने यूनियन बैंक जलालपुर पहुंचे थे। वहाँ मौजूद विनय यादव, जो आधार कार्ड बनाता है, ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार कर दिया।


जब पीड़ित ने प्रमाणपत्र का सत्यापन CMO ऑफिस जौनपुर में कराया, तो प्रमाणपत्र फर्जी निकला। जांच में पता चला कि विनय यादव एक संगठित गैंग के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और भोले-भाले लोगों से भारी रकम वसूलता है।


इस मामले में मु.अ.सं. 426/2025 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।



---


पुलिस की कार्रवाई


एसपी जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान एएसपी नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में दो टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।


पहली टीम – स्थान: नहोरा सई नदी के पास (समय: 19:10 बजे)


उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया:


1. अंकित यादव उर्फ शुभम यादव, निवासी मऊ



2. राज कुमार उर्फ विक्की, निवासी गौतमबुद्ध नगर

बरामदगी: 3 एंड्रायड मोबाइल, 3 लैपटॉप




दूसरी टीम – स्थान: बाकराबाद हाईवे तिराहा (समय: 17:00 बजे)


उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी व टीम ने गिरफ्तार किया:

3. राशिद, निवासी मधुबनी (बिहार)

4. राजीव कुमार, निवासी अमरोहा

5. अभिषेक गुप्ता, निवासी लखनऊ

बरामदगी: 6 एंड्रायड मोबाइल, 1 लैपटॉप



---


गैंग कैसे बनाता था फर्जी प्रमाणपत्र?


पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि—


वे ग्राम पंचायत की ID के मिलते-जुलते पासवर्ड ट्राई कर लॉगिन करते थे।


AnyDesk के जरिए स्क्रीन शेयर कर पासवर्ड जनरेट करते थे।


पोर्टल में प्रवेश करने के बाद फर्जी जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।




---


गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची


1. अंकित यादव उर्फ शुभम, मऊ — उम्र 23



2. राज कुमार उर्फ विक्की, गौतमबुद्ध नगर — उम्र 22



3. राशिद, मधुबनी, बिहार — उम्र 26



4. राजीव कुमार, अमरोहा — उम्र 24



5. अभिषेक गुप्ता, लखनऊ — उम्र 31





---


मुख्य बरामदगी


✔ कुल 09 मोबाइल फोन

✔ कुल 04 लैपटॉप

✔ कई संदिग्ध मोबाइल नंबर

✔ प्रमाणपत्र बनाने में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर व डाटा



---


अपराध का पंजीकरण


मु.अ.सं. 426/25

धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2)/3(5) BNS तथा 66 D IT Act, थाना जलालपुर, जौनपुर



---


अभिषेक गुप्ता का आपराधिक इतिहास


मु.अ.सं. 003/25, साइबर क्राइम थाना उन्नाव

(धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) BNS तथा 66/66C IT Act)




---


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद


उपनिरीक्षक बलवंता


उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी


उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह


व पुलिस बल के अन्य सदस्य


साइबर क्राइम टीम जौनपुर के जवान


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)