Jaunpur News 50वीं पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरण, गरीबों की सेवा ही सच्ची समाजसेवा : धनंजय सिंह

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


बदलापुर, जौनपुर।

बदलते सामाजिक परिवेश में गरीबों और असहायों की सेवा ही सच्ची समाजसेवा है। समाज के सक्षम लोगों को चाहिए कि वे जरूरतमंदों की आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए हर संभव सहयोग करें। यह बातें विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बुधवार को कही।

अवसर था ग्राम कड़ेरेपुर स्थित आईटीआई स्कूल परिसर में समाजसेवी स्व. पारस नाथ सिंह की 50वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का। कार्यक्रम के दौरान हजारों गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अजय सिंह द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों के हाथों गरीबों में कंबल वितरण कराया गया। बाद में सभी अतिथियों ने स्व. पारस नाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इससे पूर्व एमएलसी/चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी स्व. पारस नाथ सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार शुक्ल ‘मोनू’ ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

ठा. अमरेश सिंह, आदित्य सिंह, नीरज सिंह, प्रबंधक राणा प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह ‘मुन्ना’, दिवाकर सिंह, संजय सिंह, सुभाष सिंह नेता, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अर्जुन शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक समाजसेवी ठा. अजय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)