इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से सिर धड़ से हुआ अलग, पहचान के प्रयास जारी
जौनपुर।
बरसठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसरा-गोठाव गांव के पास शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रेल पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति की सिर-धड़ से अलग लाश पाई गई।
जानकारी के अनुसार रायबरेली से जौनपुर जंक्शन के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन संख्या 14202 की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव रेलवे खंभा संख्या 171/112 के पास पटरी पर मिला, जिसमें सिर और धड़ अलग-अलग पाए गए।
मेमो ट्रेन के चालक द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर जीआरपी जंघई एवं बरसठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया है, अन्य तथ्यों की पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।
.png)
