युवा समाजसेवी राजेश कुमार यादव (K.D) के आयोजन में दिखी सामाजिक एकजुटता
जौनपुर।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम सभा ओइना में मकर संक्रांति मिलन समारोह एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ठंड से राहत देने के उद्देश्य से 151 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस सामाजिक आयोजन के आयोजक युवा समाजसेवी राजेश कुमार यादव (K.D) रहे, जो ग्राम सभा ओइना से प्रधान पद के भावी प्रत्याशी भी हैं। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
राजेश कुमार यादव (K.D) ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना ही सच्ची समाजसेवा है। आगे भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार, विनोद, रामभवन, गया प्रसाद, प्रेमा, करोरा, गुजराती, प्रभु देई, अशोक, रामचेत, रामजीत, राम दुलार, राम धारी, राम उजागिर, लालजी, सचिन, विशाल, संतोष, राज बहादुर, वशिष्ठ, मोतीलाल, शिवम, सौरभ, उमेश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
.png)
