पंचायत चुनाव 2026: मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी, देखें कही आपका नाम डुप्लीकेट लिस्ट में तो नहीं

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए नई समय-सारिणी जारी कर दी है। यह अधिसूचना 6 जनवरी 2026 को जारी की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया निर्धारित समय के भीतर पूरी की जाएगी, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए और सूची पूरी तरह त्रुटिरहित रहे।

इस तरह चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम

दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची की पांडुलिपियां तैयार करने का कार्य 7 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी के कार्यालय में पांडुलिपियां जमा होंगी और समाविष्ट व डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इसके बाद 21 फरवरी 2026 से 16 मार्च 2026 तक प्रारूप मतदाता सूची का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा। इसी अवधि में मतदान केंद्रों और मतदान स्थलों का निर्धारण भी किया जाएगा।

मतदाता सूची से जुड़ा अंतिम तकनीकी कार्य 17 मार्च 2026 से 27 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान मतदान केंद्रों का क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, मतदाता क्रमांक निर्धारण, SVN आवंटन, सूची अपलोड करना और फोटो प्रतियां तैयार की जाएंगी।

28 मार्च को होगी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 28 मार्च 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद यह सूची आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध होगी।

प्रचार-प्रसार के भी दिए गए निर्देश

आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) और निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संशोधित कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों, सूचना पट्टों और अन्य सार्वजनिक माध्यमों से व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाई जाए।

इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि कार्य समय से पूरा किया जा सके।

मतदाताओं के लिए अहम मौका

पंचायत चुनाव 2026 से पहले यह मतदाता सूची पुनरीक्षण मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें नए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं और सूची में मौजूद गलतियों को सुधरवा सकते हैं।

✍️ रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)