मुंगराबादशाहपुर (आवाज़ न्यूज़): पंवारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ पाँच साल से अधिक समय तक शारीरिक संबंध बनाए। विश्वासघात और धमकी की इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेम जाल में फंसाकर किया शोषण
पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया कि सराय बीका गांव निवासी विशाल चौरसिया (पुत्र उमाशंकर चौरसिया) ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था। आरोपी पिछले पाँच वर्षों से लगातार शादी का वादा कर पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा।
घर में घुसकर युवती को ले जाने का प्रयास
मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे आरोपी विशाल चौरसिया युवती के घर पहुँचा और उसका हाथ पकड़कर जबरन ले जाने की कोशिश करने लगा। जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा, "कब तक इसकी रखवाली करोगे?" ### पुलिस के बुलाने पर भी नहीं पहुंचा आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को बुधवार सुबह 10 बजे थाने पर बुलाया। पीड़िता के परिजन समय पर थाने पहुँच गए, लेकिन आरोपी विशाल चौरसिया अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि:
"पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल चौरसिया निवासी सरायबीका के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।"
.png)
